गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज :- 75 किलो 800 ग्राम गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार। एक एक्सयूवी कर जप्त। एक्सयूवी कर में तहखाना बनाकर की जा रही थी गाजर की तस्करी। गुप्त सूचना के आधार पर कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण कुमार सुमन ने बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान की कारवाई। एक कार, 4200 रुपये नगद और 2 मोबाइल फोन जब्त। कुचायकोट थाना पुलिस तस्करों से कर रही है आगे की पूछताछ। एसपी अवधेश दीक्षित ने दी जानकारी।












