गोपालगंज में 2 बाइकों की भिड़ंत, 3 घायल:काम को लेकर धोबवलिया बाजार पर गए हुए थे, बीच रोड पर गिरे
गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव के समीप 2 बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में 3 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस घटना में घायल हुए एक युवकों की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।वहीं दोनों युवकों का इलाज गोपालगंज सदर अस्पताल में चल रहा है। जख्मी युवकों में धोबवलिया गांव निवासी मनीर अली का बेटा आयूब अली (20), ओमप्रकाश नारायण का बेटा पंकज कुमार (20) और भगवानपुर गांव निवासी मुकुल प्रसाद श्रीवास्तव का बेटा बिट्टू कुमार (25) शामिल है। काम के सिलसिले में धोबवलिया बाजार पर गए हुए थे मांझा गढ़ थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी बिट्टू कुमार और पंकज कुमार किसी काम के सिलसिले में धोबवलिया बाजार पर गए हुए थे इसी बीच सामने से दूसरे बाइक पर सवार आयूब अली की बाइक से टकरा गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके कारण दोनों बाइक पर सवार तीनों युवक मौके पर ही गिर कर बुरी तरह जख्मी होकर लहू लुहान ही गए। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों के सिर गंभीर चोट लगी वही स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वही सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार शुरू की जिसमें एक युवक बिट्टू की स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों के सिर गंभीर चोट लगी है है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया था।












