गोपालगंज ब्यूरो आशीष रंजन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
186.6 ली0 देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 05 मोटरसाइकिल जप्त
गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना अंतर्गत वाहन जाँच के क्रम में ग्राम घोसिया के तीन मोहानी के पास से दो मोटरसाईकिल से 126 लीटर देशी शराब के साथ गोलू कुमार पे० शिवजी चौधरी सा० सींगहा थाना मीरगंज जिला गोपालगंज को तथा कुचायकोट थाना अंतर्गत गाप्त सूचना के आधार पर भठवां मोड के पास से तीन मोटरसाइकिल से 60.6 ली0 देशी शराब के साथ 1. मनीष कुमार पे० विजय साह सा० केतपुरा बंगरा थाना बैकुंठपुर ज़िला गोपालगंज 2. विवेक मिश्रा पे0 राजबली मिश्रा सा० पहाड़पुर थाना पवई जिला आजमगढ़ (उ0प्र0) गिरफ्तार किया गया।











