गोपालगंज में मतदान की सुबह 9 बजे तक 13.88% मतदान दर्ज
गोपालगंज।
विधानसभा चुनाव के तहत आज जिले में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार पूर्वाह्न 9 बजे तकतक जिले में कुल 13.88% मतदान दर्ज किया गया है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं और जिला प्रशासन लगातार विभिन्न बूथों की निगरानी कर रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।












