गौरेयाकोठी थानान्तर्गत नाबालिग लड़की का अशलील फोटो/वीडियो बनाकर वायरल करने वाला 02 अभियुक्त गिरफ्तार
सिवान जिला के गौरेयाकोठी थाना को आवेदिका के द्वारा लिखित सूचना प्राप्त हुई कि उनकी नाबालिग पुत्री का अशलील फोटो/वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम के माध्यम से वायरल कर रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरेयाकोठी थाना कांड सं0-336/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड के नामजद 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रत्तर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। > गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1 . रोहित कुमार, पिता-भुलन यादव, साकिन-मोहम्मदपुर चंदौली, थाना-गौरेयाकोठी, जिला-सिवान।
- विशाल कुमार, पिता-मनोज यादव, साकिन-मोहम्मदपुर चंदौली, थाना-गौरेयाकोठी, जिला सिवान।
> जप्त / बरामद समानों की विवरणी :- - मोबाइल-02
➤ छापामारी टीम शामिल सदस्य- - पु०अ०नि० मनीष कुमार, थानाध्यक्ष गौरेयाकोठी थाना।
- पु०अ०नि० मशहूर आलम, गौरेयाकोठी थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।
सिवान पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












