धनौती थानान्तर्गत हुए हत्या कांड का सफल उद्भेदन, संलिप्त 01 अभियुक्त प्रदर्श के साथ गिरफ्तार
सिवान जिला के धनौती थानान्तर्गत पीड़िया विसर्जन के दौरान दिनांक 22/11/25 को हुए विवाद में कुछ व्यक्तियों के द्वारा गुड्डु कुमार की हत्या कर देने की घटना कारित की गयी थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर धनौती थाना कांड संख्या-810/25,दिनांक-23.11.25, धारा-126(2)/115(2)/118(2)/103(1)/74/351(2)/352/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।कांड के अग्रतर अनुसंधान एवं प्राप्त मानवीय सूचना के आधार पर कांड का सफल उदभेदन करते हुए कांड दर्ज करने के उपरांत 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। > गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
सुमीत कुमार यादव, पिता-रामवेलाश यादव, साकिन-धनीती, थाना-धनीती, जिला-सिवान।
> टीम शामिल सदस्य :-
थानाध्यक्ष धनौती थाना एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी।।
सिवान पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…











