सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
परसा थानान्तर्गत दहेज हत्या कांड के 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

दिनांक-27.11.25 को परसा थाना को लिखित आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें वादी के द्वारा बताया गया कि उनकी बेटी की हत्या दहेज को लेकर बेटी के ससुरालवालो द्वारा कर दी गयी है। जिस संबंध में उक्त लिखित आवेदन के आधार पर परसा थाना कांड संख्या-357/25, दिनांक-27.11.25, धारा-80/3 (5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभकिया गया।
अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर प्राथमिकी के 01 मुख्य आरोपी संतोष कुमार सिंह (मृतिका के पति) को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
- संतोष कु० सिंह, पिता-योगेन्द्र सिंह उर्फ कल्लु सिंह, साकिन-मारर, थाना-परसा, जिला-सारण।
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी :-
थानाध्यक्ष परसा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…












