गरखा थानान्तर्गत हत्या के कांड में 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दिनांक-27.10.25 को गरखा थानान्तर्गत ग्राम वनवारी के निवासी अनपूर्णा देवी, पति-राजकुमार सिंह के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया एवं बताया गया कि पूर्व के विवाद को लेकर पवन कुमार, पिता-राजेश कुमार सिंह, ग्राम वनवारी वसंत, थाना-गरखा, जिला-सारण के द्वारा मेरी सास आफती देवी को डंडा से मारपीट कर हत्या कर दिये हैं। इस संबंध में गरखा थाना कांड संख्या-812/25, दिनांक-28.10.25, धारा-103 (1) बी.एन.एस. दर्ज कर नामजद प्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
पवन कुमार, पिता-राजेश कुमार सिंह, ग्राम वनवारी वसंत, थाना-गरखा, जिला-सारण।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी
थानाध्यक्ष गरखा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।












