गौरा थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
दिनांक-14.09.25 को गौरा थाना गस्ती टीम द्वारा ग्राम अगहरा के पास गौरा बाजार की तरफ से आ रहे 01 बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल सवार को रूकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देखकर उक्त मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल से कुदकर भागने लगा। इस क्रम में पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चालक को मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया जबकि मोटरसाइकिल सवार दुसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़ाये व्यक्ति एवं मोटरसाइकिल की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त मोटरसाइकिल से 20 ली0 देशी शराब बरामद किया गया। पकड़ाये व्यक्ति से उक्त मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल चोरी का है, जिसे राजेश नट उर्फ बुलेट नट (भागे हुए व्यक्ति) द्वारा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से चुराया गया था।
तत्पश्चात बरामद मोटरसाइकिल एवं देशी शराब को विधिवत जप्त कर गौरा थाना कांड संख्या-192/25, दिनांक-14.09.25, धारा-303 (2)/317 (2) बी.एन.एस. एवं 30 (ए) बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध (संसोधन) अधिनियम 2022 दर्ज कर पकड़ाये व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
- जयसन कुमार, पिता-शिवकुमार महतो, साकिन-चंदा, थाना-गौरा, जिला-सारण।
जप्त सामानों की विवरणी :-
- मोटरसाइकिल-01, 2. देशी शराब-20 ली0
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
- थानाध्यक्ष, गौरा थाना एवं थाना के पदाधिकारी एवं कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…











